Web  hindi.cri.cn
भारत में धूमधाम से मना 65 वां गणतंत्र दिवस
2014-01-26 18:35:14

26 जनवरी रविवार को भारत ने अपना 65वां गणतंत्र दिवस मनाया। इस मौके पर राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन से लाल किले तक 8 किमी लंबी गणतंत्र दिवस की पारंपरिक परेड हुई।

भारतीय थलसेना ने परेड में सबसे उन्नत हथियारों की प्रदर्शनी की। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने सेना की तीनों टुकड़ियों की सलामी ली। परेड के अलावा विभिन्न राज्यों व क्षेत्रों की सांस्कृतिक झांकियां भी निकाली गई।

भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी समेत तमाम जाने-माने लोगों ने गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लिया।

उधर, स्थानीय मीडिया के अनुसार मणिपुर की राजधानी इम्फाल में समारोह के दौरान चार छोटे स्वनिर्मित बम विस्फोट हुए। लेकिन किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस ने विस्फोटों के पीछे उग्रवादियों का हाथ होने की आशंका जताई है।

(मीनू)

1 2
आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040