विश्व आर्थिक मंच का 2014 दावोस वार्षिक सम्मेलन 25 जनवरी को समाप्त हुआ। सम्मेलन में उपस्थित मेहमानों ने चार दिनों में विश्व आर्थिक स्थिति और वर्तमान में मौजूद चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया।
विश्व बैंक के महानिदेशक किम योंग, विश्व मुद्रा कोष (आईएमएफ) के निदेशक क्रिस्टीन लगार्ड, यूरोपीय केन्द्रीय बैंक के महानिदेशक मारिओ द्रागी और तमाम अर्थशास्त्रियों का समान विचार है कि विश्व अर्थव्यवस्था अब पुनरुत्थान के रास्ते पर चल रही है। लेकिन इसके सामने खतरे और चुनौतियां फिर भी व्यापक हैं। चीनी आर्थिक वृद्धि के भविष्य के बारे में विश्लेषक आशावान हैं।
गौरतलब है कि 2014 दावोस वार्षिक सम्मेलन 22 जनवरी को उद्घाटित हुआ, जिसका विषय राजनीति, व्यवसाय और समाज पर विश्व पैटर्न का प्रभाव पुनः स्थापित करना है। दुनिया के 100 से अधिक देशों और क्षेत्रों के 2500 से ज्यादा जाने-माने व्यक्ति सम्मेलन में शामिल हुए। दावोस का ग्रीष्मकालीन वार्षिक सम्मेलन अगले सितंबर में चीन के थ्येन चिन शहर में आयोजित होगा।
(ललिता)