इधर के तीन सालों में तिब्बत स्वायत्त प्रदेश विभिन्न कांउटी स्तरीय अस्पतालों के निर्माण में लगा है। अब तक पूरे प्रदेश की 74 कांउटियों में 21 में तिब्बती अस्पताल स्थापित हुए, बाकी कांउटी अस्पतालों में तिब्बती औषधि विभाग स्थापित किए गए हैं।
तिब्बत के स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार पूरे तिब्बत में 75 प्रतिशत जिला और कस्बे स्तरीय क्लीनिकों में तिब्बती औषधीय सेवा प्रदान की जा सकती है, जो वर्ष 2009 की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। इसके अलावा कृषि और पशुपालन क्षेत्र में 3 सौ से अधिक तिब्बती औषधीय चिकित्सक व्यक्तिगत तौर पर स्वास्थ्य सेवा कर रहे हैं।
गौरतलब है कि तिब्बत के बर्फीले पठार में तिब्बती चिकित्सा और औषधि का इतिहास 2 हज़ार साल से अधिक पुराना है, जो देश में सबसे पूर्ण और सबसे व्यापाक प्रभाव वाले अल्पसंख्यक जातीय चिकित्सा व औषधीय क्षेत्रों में से एक है।
(श्याओ थांग)