चीन को आशा है कि अपने कथन के विपरित गलत कार्यवाई के बिना जापान ईमानदारी के साथ दोनों देशों के संबंध सुधारने के लिये कारगर प्रयास करेगा। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिंग कांग ने 24 जनवरी को पेइचिंग में यह बात कही।
जापानी सरकार ने 23 जनवरी को प्रधानमंत्री शिनज़ो अबे की ओर से जापान में रह रहे चीनी प्रवासियों के लिये वसंत त्यौहार का बधाई संदश जारी किया। बधाई संदेश में अबे ने अपील की है कि चीन और जापान रणनीतिक और परस्पर लाभप्रद संबंधों के मूल बिन्दु पर वापस लौटकर दोंनों के बीच कई मामलों पर नियंत्रण करेंगे, ताकि दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों पर असर नहीं पड़े। साथ ही उन्होंने शुभकामनाएं दी है कि दोनों देश घोड़े के वर्ष में भविष्य के लिये तमाम बाधाएं पार कर साथ-साथ आगे बढ़ें।
इसके संदर्भ में छिंग कांग ने बताया कि चीन जापान के साथ संबंधों पर बड़ा ध्यान देता है। चीन हमेशा इस बात का पक्षधर रहा है कि चीन-जापान के बीच संपन्न 4 राजनीतिक दस्तावेजों के आधार पर इतिहास को सही रूप से देखने, इतिहास से सबक लेने और भविष्य का सामना करने की भावना से दोनों देशों के संबंध विकसित होंगे।
छिंग कांग के अनुसार घोड़े का साल आने वाला है। चीनी लोगों और दोनों देशों के संबंधों के लिये जापानी नेताओं की ओर से इससे बेहतर बधाई और शुभकामना नहीं होगी कि वे ऐतिहासिक मुद्दों पर अपनी गलत कार्रवाई बंद करें और यासुकुनी मंदिर कभी भी नहीं जाएंगे। (लिली)