चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिन कांग ने 24 जनवरी को पेइचिंग में कहा कि चीन ने दक्षिण सूडान में संघर्षरत दोनों पक्षों के बीच हुए युद्ध विराम समझौते का स्वागत योग्य है। इगाद समेत विभिन्न पक्षों द्वारा किये गए प्रयासों की भी प्रशंसा की।
23 जनवरी को इगाद के समन्वय तले दक्षिण सूडान सरकार और विपक्षी दलों के प्रतिनिधि ने इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में युद्ध विराम के समझौते पर हस्ताक्षर किये। इसके प्रति छिन कांग ने 24 जनवरी को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन ने दक्षिण सूडान में संघर्षरत दोनों पक्षों द्वारा हस्ताक्षरित युद्ध विराम समझौते का स्वागत किया और कहा कि आशा है कि संघर्षरत दोनों पक्ष जल्द ही युद्ध विराम समझौते को लागू करेंगे, इसके साथ ही व्यापक रूप से संबंधित मामलों के समाधान के लिये नई कार्य योजना बनाएंगे।
छिन कांग ने बल देकर कहा कि इगाद लगातार समन्वय के लिये प्रयासरत रहा है और संबंधित पक्षों के बीच घनिष्ठ संपर्क रखता है। उसने शांति वार्ता करने के लिये बहुत काम किया है। चीन लगातार इगाद समेत संबंधित पक्षों के साथ सहयोग से दक्षिण सूडान की स्थिरता को बढ़ावा देता रहेगा।
चंद्रिमा