चीन की नई राष्ट्रीय अनाज सुरक्षा रणनीति में अनाज स्वआपूर्ति की ठोस दर साफ़ बताई गई है। चीनी कृषि मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार वर्तमान में अनाज के उत्पादन और संसाधनों के हिसाब से धान की स्वआपूर्ति दर 95 प्रतिशत से अधिक बनाये रखना चाहिये। बुनियादी भोजन की 100 प्रतिशत सुरक्षा गारंटी किया जाना चाहिये।
हाल ही में समाप्त ग्रामीण मामलों पर केंद्रीय सम्मेलन में राष्ट्रीय अनाज सुरक्षा रणनीति जारी की गई है, यानी कि स्वयं पर निर्भर रहना, घरेलू मांग पर बल देना, उत्पादन क्षमता की गारंटी देना, आयात को सीमित करना और कृषि तकनीक से समर्थन करना। (लिली)