Friday   may 2th   2025  
Web  hindi.cri.cn
अबे विवरण से अपनी गलती छिपाना चाहते हैःचीन
2014-01-24 16:35:03

हाल में जापानी प्रधानमंत्री शिंजो अबे ने दावोस में अपनी यसुकुमी की यात्रा के बारे सार्वजनिक विवरण किया। चीनी विदेश मंत्री वांग यीन ने 23 जनवरी को स्विट्जरलैंड के मॉन्ट्रो में इसके तहत जवाब किया। उन्होंने कहा कि चीन में एक पुरानी कहावत है कि कुछ छिपाने की कोशिश से स्थिति और खराब होगी। अबे के विवरण से केवल यह साबित हुआ है कि वे अभी भी मानव विवेक व अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसिद्ध के विपरीत गलत ऐतिहासिक दृष्टि का पालन करते रहे हैं।

वांग यी ने कहा कि अबे ने सभी पक्षों के विरोध की परवाह किए बिना युद्ध अपराधियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये यसुकुमी के दौरे पर जोर दिया। उनका इरादा बहुत स्पष्ट है, वे युद्ध अपराधियों के खिलाफ आरोपों से मुक्त करना चाहते हैं।

सभी विवेक लोग व देश इस बात का स्वीकार नहीं करेगा। हम अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को हाल से हाल मिलाकर इस गलत कार्रवाई को रोकने की अपील करते हैं।
अंजली

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040