भारतीय अख़बार दैनिक जागरण की 23 जनवरी की रिपोर्ट के अनुसार व्यस्त सीजन खत्म होते ही हवाई किरायों को लेकर प्राइस वॉर छिड़ गया है। सरकारी एयरलाइन एयर इंडिया सहित निजी क्षेत्र की तीन बजट एयरलाइनों ने मंगलवार को सभी घरेलू रूटों के लिए किरायों में 50 फीसदी तक कटौती करने की घोषणा की है।
एडवांस टिकट बुकिंग पर मिलने वाले ये ऑफर सीमित समय के लिए हैं। आम तौर पर जनवरी-मार्च के दौरान घरेलू उड़ानों में हवाई यात्रियों की मांग कम रहती है। ऑफ सीजन में मांग बढ़ाने के लिए दुनिया भर की विमानन कंपनियां इस तरह के ऑफर अपने ग्रहकों को पेश करती रहती हैं। देश की दिग्गज बजट एयरलाइन स्पाइस जेट ने सबसे पहले किरायों में कटौती की घोषणा की। उसके बाद बाकी एयरलाइनों में भी ऐसा करने की होड़ मच गई।
चंद्रिमा