सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव, चीनी राष्ट्राध्यक्ष, सीएमसी के अध्यक्ष, केन्द्रीय व्यापक सुधार समूह के नेता शी चिनफिंग ने 22 जनवरी को केंद्रीय व्यापक सुधार के प्रमुख समूह की पहली बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सुधार को मजबूत बनाने के लिये हमारे पास अनुकूल स्थिति, सैद्धांतिक तैयारी, व्यावहारिक आधार और एक अच्छा माहौल है। इस आधार पर हमें समग्र स्थिति को काबू कर संतुलित और वैज्ञानिक कार्यान्वयन के साथ-साथ पूरी तरह से उत्साह जुटाने का प्रयास करना चाहिये, जबकि दृढ़ता से व्यापक विकास के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना है।
शी चिनफिंग ने कहा कि सीपीसी की 18वीं केंद्रीय कमेटी के तीसरे पूर्णाधिवेशन के बाद, संबंधित क्षेत्र और विभाग ने बहुत जल्दी सुधार के लिये कई कदम उठाए। साथ ही अपशिष्ट और भ्रष्टाचार से लड़ने संबंधित कार्य पर भी गंभीरता दिखाई। हमने प्रासंगिक भागों को नीतिगत उपाय और संस्थागत दस्तावेज जारी करने का आग्रह किया, जबकि कई मुद्दों पर कानूनी निर्णय भी लिया।
शी चिनफिंग के अनुसार, तीसरे पूर्णाधिवेशन की भावना को लागू करने में कई उल्लेखनीय समस्या भी मौजूद है। केंद्रीय व्यापक सुधार के प्रमुख समूह का मुख्य उत्तरदायित्व है कि 18 वीं केंद्रीय कमेटी के तीसरे पूर्णाधिवेशन में प्रस्तावित सभी सुधार पहल को लागू करना। हमें जनता के समर्थन से सुधार प्रक्रिया को जारी रखना चाहिए। अंजली