Web  hindi.cri.cn
सुधार ,खुलेपन और सहयोग में विश्व अर्थव्यवस्था का पुनर्निर्माण
2014-01-23 16:50:39
44वें विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के उद्घाटन के उपलक्ष्य में चीन के प्रधानमंत्री ली ख छ्यांग ने विश्व आर्थिक मंच को विशेष संदेश भेजा है।

ली ख छ्यांग ने अपने संदेश में कहा कि विश्व में सबसे बड़े विकासशील देश और जी 20 और एपेक समेत सिलसिलेवार बहुपक्षीय आर्थिक तंत्रों का सदस्य होने के नाते ,चीन की आर्थिक स्थित और रुझान से विश्व अर्थव्यवस्था पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ा है ।वर्तमान में चीन की अर्थव्यवस्था स्थिरता से आगे बढ़ रही है और उसकी गुणवत्ता उन्नत हो रही है। वर्ष 2013 में चीन का सकल घरेलू उत्पाद 7.7 प्रतिशत की रफ़्तार से बढ़ा, जो मध्यम और उच्च गति पर बना रहा। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) 2.6 प्रतिशत रहा। वर्ष भर 1 करोड 30 लाख नये रोजगार पैदा हुए, जो एक नया ऐतिहासिक रिकॉर्ड है। चीन और विश्व के दूसरे देशों के बीच आर्थिक संपर्क अधिक घनिष्ठ होकर आपसी सहयोग विस्तृत होता जा रहा है। गतवर्ष चीन के आयात-निर्यात और विदेशी पूंजी के इस्तेमाल में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज हुई है। चीन का आयात करीब 20 खरब अमेरिका डॉलर तक जा पहुंचा और चीनी उद्यमों का प्रत्यक्ष वैदेशिक पूंजी निवेश 90 अरब अमेरिकी डॉलर से अधिक रहा है। अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संकट का प्रभाव बने रहने, विश्व आर्थिक बहाली जारी रहने और चीनी आर्थिक ढांचे के दुरुस्त होने की पृष्ठभूमि में चीन का ऐसा आर्थिक प्रदर्शन आसान नहीं है , जिसने फिर चीनी अर्थव्यवस्था के लचीलापन और सजीव शक्ति को जाहिर किया है।

ली खछ्यांग ने कहा पिछले वर्ष विश्व आर्थिक मंदी और घरेलू अर्थव्यवस्था में गिरावट के बीच चीन ने अल्पकालिक आर्थिक नीति नहीं अपनाई, वित्तीय घाटा नहीं बढ़ाया और मौद्रिक नीति को ढीला नहीं किया। चीन ने सक्रिय रुख अपनाकर समग्र आर्थिक नियंत्रण ब चुनौतियों का सामना किया।

उन्होंने कहा कि चीन ने इस बार समग्र आर्थिक नियंत्रण के नये कदमों से नया अनुभव प्राप्त किया जिससे भविष्य में चीन को आर्थिक लाभ मिलेगा। चीन राजकोषीय और मौद्रिक नीति स्थिर बनाए रखेगा, उचित तरलता बनाए रखेगा। इससे चीन अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार को स्पष्ट रूप से स्थिरता का संकेत देगा। यह वैश्विक आर्थिक विकास के लिए चीन का एक जिम्मेदार कदम है।

इस वर्ष चीन के आर्थिक विकास के बारे में ली खछ्यांग ने कहा कि इस साल चीन की आधारभूत अर्थतंत्र स्थिरता से आगे बढेगा और इसमें सुधार और सृजन होगा, जो अंतरराष्ट्रीय समुदाय की विश्व अर्थव्यवस्था के पुन निर्माण की अभिलाषा से मेल खाता है।

ली ख छ्यांग ने कहा कि विश्व अर्थव्यवस्था के पुन निर्माण के लिए महत्वपर्ण बात यही है कि खुलापन ,सुधार ,पारस्पिरक लाभ और समान विजय वाली विश्व आर्थिक और व्यापारिक व्यवस्था की स्थापना कर उसे संपूर्ण बनाया जाए। अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को बहुध्रुवीय बनाने के साथ, खुलापन, समावेश और आपसी लाभ पर अडिग रहा जाए। विश्व व्यापार संगठन से केंद्रित बहुपक्षीय व्यापार ढांचे की भूमिका निभाकर विभिन्न तरीकों के क्षेत्रीय व्यापार तंत्रों की स्थापना के साथ साथ व्यापार और पूंजी निवेश में जारी संरक्षणवाद का डटकर विरोध किया जाना चाहिए।

ली ख छ्यांग ने कहा कि एक ज़िम्मेदाराना देश के नाते चीन हमेशा शांतिपूर्ण विकास की राह पर चलता रहेगा और मानवता के हितों के लये अधिक से अधिक प्रयास करेगा। चीन विश्व शांति और विकास आगे बढ़ाने के लिए रचनात्मक भूमिका निभाएगा। चीन आधुनिकीकरण की दिशा में आगे बढ़ता रहेगा और अन्य देशों के साथ सहयोग से विश्व अर्थव्यवस्था को संकट से निकालने के लिये वचनबद्ध रहेगा।

अपने संदेश के अंत में ली ख छ्यांग ने कहा कि विश्व आर्थिक मंच सर्दी में आयोजित हो रहा है, इसका मतलब है कि अब वसंत दूर नहीं है।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040