चीन ने थाईलैंड के संबंधित पक्षों से देश और जनता के हितों को ध्यान में रखकर देश की स्थिरता और व्यवस्था जल्द ही बहाल करने की अपील की है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता छिंग कांग ने 22 जनवरी को पेइचिंग में यह बात कही।
सरकार विरोधी प्रदर्शनों से निपटने के लिये 22 जनवरी से राजधानी बैंकॉक समेत आसपास के क्षेत्रों में 60 दिनों के लिये आपात कानून लागू किया जाएगा। थाईलैंड के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री सुरापोंग ने 21 जनवरी को इस बात की जानकारी दी।
इसके संदर्भ में छिंग कांग ने कहा कि थाईलैंड के निकट पड़ोसी देश के रूप में चीन, थाईलैंड की स्थिति को लेकर गंभीर है। आशा है कि विभिन्न पक्ष वार्ता के माध्यम से संबंधित मामलों का हल निकालेंगे। (लिली)