21 जनवरी को दिन में 3 बजे चीन की कुछ नेटवर्क सेवाओं में समस्या हुई। जिससे देश भर में दो-तिहाई वेबसाइटों के डीएनएस सर्वर काम करने में विफल रहे। और करोड़ों नेटिजनों को नेट पर काम करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। आरंभिक विश्लेषण के अनुसार TLDs की समस्या से यह स्थिति पैदा हुई थी। इसमें हैकर द्वारा किसी हमले की शंका भी होती है।
इस बार डीएनएस समस्या का समय बीस मिनट तक रहा। एक घंटे की बाधा के बाद अधिकतर नेटिजन धीरे धीरे इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सके।
360 कंपनियों के नेटवर्क सुरक्षा इंजीनियर तोंग फ़ान ने कहा कि डीएनएस की जांच के बाद ये यह पता चला है कि विश्व के 13 सर्वरों में कम से कम दो सर्वर में समस्या हुई। ये हैकर का हमला हो सकता है।
उधर विशेषज्ञों ने देश में डोमेन नाम व्यवस्था से जुड़ी आधारभूत सुविधाओं के निर्माण में अधिक पूंजी-निवेश लगाने का सुझाव दिया है। साथ ही डोमेन नाम व्यवस्था की सुरक्षा के लिये आपात प्रतिक्रिया और समाधान व्यवस्था का सुधार भी करना चाहिये। ताकि नेटवर्क की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।
चंद्रिमा