दिल्ली में मुख्यमंत्री केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के समर्थकों ने दो दिन तक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कई लोग घायल हुए और ट्रैफिक भी बाधित हुआ। हालांकि उप राज्यपाल नजीब जंग की अपील पर केजरीवाल ने धरना खत्म कर दिया है। नजीब ने संबंधित पुलिसकर्मियों को छुट्टी पर भेजने का आश्वासन दिया।
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस के रवैये और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में नाकाम रहने के आरोप में दिल्ली के मुख्यमंत्री और उनके समर्थक धरने पर बैठे थे और विरोध प्रदर्शन हुआ। उनकी मांग संबंधित पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर पुलिस पर नियंत्रण करने की मांग की। हालांकि केंद्र सरकार ने इसे खारिज करते हुए कहा कि जांच पूरी होने तक दिल्ली पुलिसकर्मियों के खिलाफ़ कोई कार्रवाई नहीं होगी।
ध्यान रहे कि 20 जनवरी से केजरीवाल और उनके समर्थकों ने दिल्ली में प्रदर्शन शुरू किया और पुलिस के साथ उनकी झड़प हुई।
(मीनू)