Web  hindi.cri.cn
विदेशी विशेषज्ञों का दूसरा जन्मस्थान बनेगा चीन:ली खछ्यांग
2014-01-22 11:12:19

चीन में सुधार, खुलेपन और आधुनिकीकरण निर्माण में भारी कामयाबी हासिल हुईं। यह चीनी जनता की समान कोशिशों का फल ही नहीं, चीन में कार्यरत विदेशी कर्मचारियों और मित्रों का योगदान भी शामिल है। चीनी जनता हमेशा इसे याद रखेगी। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 21 जनवरी को पेइचिंग स्थित जन बृहद भवन में देश में कार्यरत आंशिक विदेशी विशेषज्ञों और कर्मचारियों से मुलाकात के समय यह बात कही।

उन्होंने चीन सरकार की ओर से देश में कार्यरत विदेशी विशेषज्ञों, मित्रों और उनके परिजनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि चीन अपने सुधार और खुलेपन कार्य में विदेशी विशेषज्ञों की भागीदारी का स्वागत करता है। चीन सभी विदेशी विशेषज्ञों का दूसरा जन्मस्थान बनना चाहता है। चीन अपने देश में विदेशियों के जीवन और कार्य के लिए ज्यादा बेहतर गारंटी और सेवा प्रदान करने को तैयार है।

ली ख छ्यांग ने कहा कि चीनी अर्थव्यवस्था का विकास एक नए चरण में प्रवेश कर चुका है, ढांचागत परिवर्तन के लिए सृजन और सुयोग्य व्यक्तियों की आवश्यकता है। हम देशी-विदेशी प्रतिभाओं की समान बुद्धिमत्ता दिखाकर आर्थिक समाज के अनवरत और स्वस्थ विकास का लगातार समर्थन करते रहेंगे।

(श्याओ थांग)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040