सीरिया मुद्दे के राजनीतिक समाधान में क्षेत्रीय देश सक्रिय भूमिका निभाएं, चीन इसका समर्थन करता है। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने 21 जनवरी को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
संवाददाता के पूछे जाने पर कि सीरिया मुद्दे पर दूसरे जिनेवा सम्मेलन में ईरान की भागीदारी होनी चाहिए या नहीं। अमेरिका का कहना कि वह अपनी शर्तों को पूरा करने के बाद सम्मेलन में भाग ले सकता है। जबकि रूस के विचार में ईरान बिना शर्त सम्मेलन में हिस्सा ले सकता है। तो इस संदर्भ में चीन का क्या रुख है?
होंग लेई ने कहा कि सीरिया मुद्दे पर दूसरा जिनेवा सम्मेलन वार्ता शुरू होने का द्योतक है। उसे जारी रखना चाहिए। सीरिया के दोनों पक्षों के बीच वार्ता करना ही एक अहम फल ही नहीं, महत्वपूर्ण शुरुआत भी मानी जाती है।
होंग लेई ने कहा कि चीन सीरिया के विभिन्न पक्षों से देश के भविष्य, भाग्य और जनता के मूल हितों पर सोचविचार करते हुए राजनीतिक इरादा दिखाकर एक साथ आगे बढ़ेंगे, अंतरारष्ट्रीय और क्षेत्रीय हितकारी अनुभव सीखकर अपने राष्ट्रीय स्थिति के अनुकूल विभिन्न पक्षों के स्वीकृत उपाय की खोज करेंगे।
(श्याओ थांग)