चीनी राष्ट्रीय जनरल खेल ब्यूरो के उप-प्रधान, चीनी ओलंपिक कमेटी के उपाध्यक्ष यांग शू आन ने 21 जनवरी को पेइचिंग में कहा कि 130 सदस्यों वाले चीनी ओलंपिक कमेटी का एक खेल प्रतिनिधि मंडल सोची शीतकालीन ओलंपिक में भाग लेने जाएगा। वे स्केटिंग, स्की, कलिंग, बैऐथलन समेत चार बड़े खेलों की लगभग 40 इवेंटों में भाग लेंगे।
यांग शूआन ने उसी दिन आयोजित एक न्यूज़ ब्रीफिंग में इस बात की जानकारी दी।
यांग शूआन के अनुसार शीतकालीन प्रतिस्पर्धा में चीन का स्थान विश्व में मध्य स्तर पर है। सोची ओलंपिक में आयोजित होने वाले लगभग एक तिहाई इवेंट चीन में विकसित नहीं हुए हैं। और चीन में शीतकालीन इवेंट के विकास में असामान्यता और असंतुलन है।
यांग ने कहा कि शॉर्ट ट्रैक स्पीडिंग स्केटिंग, फ़्री स्टाइल स्की, स्पीट स्केटिंग, फिगर स्केटिंग, स्नोबोर्ड जैसी प्रतिस्पर्धाओं में चीनी प्रतिनिधि मंडल को अच्छे अंक प्राप्त करने की संभावना होगी।
गौरतलब है कि 22वां शीतकालीन ओलंपिक 7 फरवरी से 23 तारीख तक रूस के सोची में आयोजित होगा।
चंद्रिमा