चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेइ ने 21 जनवरी को पेइचिंग में कहा कि चीन की आशा है कि संबंधित देश चीन के साथ समान दिशा में चलेंगे और संयुक्त रूप से दक्षिण चीन सागर में शांति और स्थिरता बनाए रखेंगे।
रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में म्यांमार में हुए आशियान विदेश मंत्री सम्मेलन के दौरान जारी वक्तव्य में दक्षिण चीन सागर की स्थिति का उल्लेख किया गया और शांतिपूर्ण तरीके से इस मसले का समाधान करने की अपील की गई।
होंग लेइ ने 21 तारीख को हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दक्षिण चीन सागर के नानशा द्वीपमाला और उसके आसपास के समुद्र पर चीन का अविवादित प्रभुत्व है। चीन इस सवाल से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े देशों के साथ वार्ता से विवाद का समाधान करने पर दृढ़ रहेगा।