चीनी उप-विदेशमंत्री चंग क्वो पिंग ने 21 तारीख को कहा कि चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिन फिंग सोची शीतकालीन ओलंपिक के उदघाटन समारोह में उपस्थित होंगे। यह लगातार दूसरा वर्ष है कि शी चिन फिंग ने रूस को अपनी विदेश यात्रा का पहला विकल्प चुना है , इससे दोनों देशों के राजाध्यक्षों के बीच घनिष्ठ कार्य संबंध और व्यक्तिगत मैत्री का पता चलता है ।
चंग क्वो पिंग ने उस दिन विदेश मंत्रालय में हुए देशी विदेशी न्यूज ब्रीफिंग में ये बातें कहीं।
रूसी राष्ट्रपति पुतिन के निमंत्रण पर चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिन पिंग 6 से 8 फरवरी तक रूस की यात्रा करेंगे और सोची में आयोजित होने वाले 22वें शीतकालीन ओलंपिक के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।
चंग क्वो पिंग ने कहा कि उद्घाटन समारोह में भाग लेने के दौरान शी चिन फिंग पुतिन के साथ वार्ता करेंगे ,जो द्विपक्षीय संबंध ,व्यावहारिक, सांस्कृतिक सहयोग और महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय सवालों पर गहराई से विचार विमर्श करेंगे ।
चंग क्वो पिंग ने कहा कि यह पहली बार होगा कि चीन का कोई सर्वोच्च नेता देश के बाहर आयोजित होने वाले खेल समारोह में हिस्सा लेगा।