चीन विदेशी पूंजी की प्रबंधन प्रणाली को लगातार संपूर्ण करेगा। चीनी उप प्रधानमंत्री वांग यांग ने 20 जनवरी को पेइचिंग में अमेरिका बोइंग कंपनी के उप बोर्ड अध्यक्ष, बोइंग नागरिक विमान ग्रुप के सीईओ रेमंड कोन्नर से मुलाकात के दौरान यह बात कही।
मुलाकात में वांग यांग ने कहा कि चीन सर्वांगीण सुधार की प्रक्रिया में नई खुली आर्थिक व्यवस्था की स्थापना करेगा और विदेशी व्यापारियों के पूंजी निवेश की प्रबंधन प्रणाली को लगातार संपूर्ण करेगा, ताकि विदेशी व्यापारियों के लिए खुला, पारदर्शी और समान प्रतिस्पर्द्धा वाला वातावरण तैयार किया जा सके।
इसी दिन वांग यांग ने पूर्व अमेरिकी व्यापारिक प्रतिनिधि, विश्व बैंक के पूर्व अध्यक्ष रॉबर्ट बी जोएलिक से भेंट की और आशा जताई कि चीन और अमेरिका के बीच संपर्क व समझ और बढ़ेगी, व्यवहारिक सहयोग भी मज़बूत होगा।
(श्याओ थांग)