20 जनवरी की सुबह पाकिस्तान के उत्तर पूर्वी शहर रावलपिंडी में आत्मघाती विस्फोट हुआ, जिसमें 13 लोगों की मौत हुई, जबकि 18 घायल हुए।
इसी दिन सुबह रावलपिंडी में थल सेना मुख्यालय के गेट से महज 30 मीटर दूर स्थित बाज़ार में विस्फोट हुआ। इसके बाद हारून जोया नाम के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने थल सेना मुख्यालय के नजदीक स्थित एक बाज़ार में विस्फोट किया, जिसमें छह सैनिक और एक बच्चे सहित 7 आम नागरिक मारे गए, जबकि अन्य 18 लोग घायल हुए।
विस्फोट के बाद पाक तालिबान के प्रवक्ता शाहिदुल्लाह शाहिद ने कहा कि 20 जनवरी को हुआ आत्मघाती विस्फोट वर्ष 2007 में पाक सेना द्वारा रावलपिंडी में लाल मस्जिद में की गई सैन्य कार्रवाई का जवाब है।
घरेलू स्थिति बहुत गंभीर होने के कारण पाक प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने इस हफ्ते स्विजरलैंड की यात्रा रद्द कर दी है, उन्हें दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच में भाग लेना था।
(श्याओ थांग)