अन जूंगकेउन मशहूर जापानी आक्रमण विरोधी शहीद हैं, जिन्हें चीनी जनता का आदर मिलता है। चीन ने अपने घरेलू नियमों के तहत उनके स्मृति के लिए स्मारक स्थापित किया है और जापान की ओर से कथित विरोध को स्वीकार नहीं करता। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने 20 जनवरी को संवाददाता सम्मेलन में उक्त बात कही।
होंग के अनुसार जापानी आक्रमण के विरुद्ध एक मशहूर शहीद और चीनी जनता का सम्मान मिलने वाले अन जूंगकेउन के लिये स्मारक बनाना बिल्कुल उचित है। जापान का इसके प्रति विरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। हाल के समय में ऐतिहासिक मामलों पर जापानी नेताओं के गलत व्यवहारों के खिलाफ़ जापान के एशियाई पड़ोसी देश व अंतर्राष्ट्रीय समुदाय सतर्क रहते हुए कड़ा विरोध करता है।
(लिली)