भारत सरकार ने भारत में अफ़्रीकी नागरिकों की सुरक्षा कड़ी करने की बात कही है।
18 जनवरी को भारतीय विदेश मंत्री ने अफ़्रीकी देशों के 20 प्रतिनिधियों से वार्ता करते समय कहा कि भारतीय सरकार युगांडा के नागिरकों के खिलाफ़ हमले की निंदा करती है।साथ ही उन्होंने दिल्ली में विशेष कार्यालय की स्थापना करने का वादा भी किया। जिसमें भारत में रह रहे विदेशियों की शिकायतों का निपटारा किया जाएगा।
16 जनवरी को युंगाडा की 4 महिलाओं ने पुलिस में मामला दर्ज कर कहा कि कुछ अज्ञात लोगों ने उनके साथ दुर्व्यवहार, मारपीट और ड्रग्स आदि की जांच की। लेकिन उनके ड्रग्स न लेने की बात साबित हुई है। ड्रग टेस्ट में इन 4 महिलाओं के ड्रग्स न लेने का पता चला है।
(लिली)