Web  hindi.cri.cn
2013 में चीनी अर्थव्यवस्था में 7.7 फीसदी की वृद्धि
2014-01-20 18:31:38

चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो द्वारा 20 जनवरी को जारी आकड़ों के अनुसार 2013 में चीनी घरेलू उत्पादन मूल्य 568 खरब 84 अरब 50 करोड़ युआन पहुंची, जो गत साल से 7.7 प्रतिशत अधिक है।

चीनी राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के प्रभारी मा च्यान थांग ने राज्य परिषद के प्रेस कार्यलय में आयोजित न्यूज ब्रीफिंग में कहा कि 2013 में चीनी अर्थव्यवस्था आमतौर पर स्थिर रूप से बढी है।

मा च्यान थांग के विचार में चीनी अर्थव्यवस्था विकास के महत्वपूर्ण दौर से गुजर रही है। अगले चरण में चीन को स्थिर रूप से विकास करने और सुधार तथा सृजन पर कायम रहना चाहिये। ताकि विकास और प्रगति, जन जीवन और समाज का निरंतर स्वस्थ विकास हो सके।

(रूपा)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040