संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने 19 जनवरी को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में कहा कि सीरिया मुद्दे पर आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए ईरान को निमंत्रण भेजा गया है।
बान की मून ने कहा कि ईरान को सीरिया मुद्दे के शांतिपूर्ण समाधान के सम्मेलन के भीतर शामिल होना चाहिए।
पूर्व योजनानुसार सीरिया मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का पहला चरण 22 जनवरी को स्विट्जरलैंड के मॉन्ट्रो शहर में आयोजित होगा। ईरान विश्व के दूसरे संबंधित पक्षों के साथ मिलकर इस चरण के सम्मेलन में उपस्थित होगा। दूसरे चरण का सम्मेलन 24 जनवरी को जिनेवा में आयोजित होगा। सीरिया के संबंधित विभिन्न पक्ष इस में भाग लेंगे। मौजूदा सम्मेलन व्यापक तौर पर"सीरिया मुद्दे पर दूसरे जिनेवा सम्मेलन"कहा जाता है।
बान की मून ने दोहराया कि सीरिया मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में ईरान की भागीदारी का मकसद सीरिया सवाल के शांतिपूर्ण समाधान में अंतरराष्ट्रीय समुदाय का संकल्प दिखाना है। लेकिन दूसरे चरण के सम्मेलन में मात्र सीरिया से संबंधित विभिन्न पक्ष भाग लेंगे।
(श्याओ थांग)