भारत स्थित चीनी राजदूत वेई वेई ने 19 जनवरी को भारत में पहले बैच के चीनी (मैंडरिन) भाषा शिक्षकों के साथ मुलाकात की। वेई वेई ने उन्हें चीन-भारत सांस्कृतिक आदान-प्रदान बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। मुलाकात के बाद ये शिक्षक भारत के विभिन्न जगहों में स्कूलों में चीनी पढ़ाएंगे।
वेई वेई ने कहा कि चीन और भारत के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान बहुत अहम है। चीनी पढ़ाने वाले ये टीचर भारत में शिक्षा देने के साथ-साथ सांस्कृतिक आदान-प्रदान का एक भाग हैं। उम्मीद है कि चीनी अध्यापक दोनों देशों के बीच आदान-प्रदान बढ़ाने में योगदान करेंगे।
चीनी राष्ट्रीय कन्फ्यूशियस संस्थान मुख्यालय और भारतीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सहयोग परियोजना के तहत हान भाषा के 22 शिक्षक 17 जनवरी को दिल्ली पहुंचे और भारत में दो साल तक पढ़ाएंगे।
(ललिता)