चीनी विदेश मंत्री वांग ई ने 18 जनवरी को मीडिया से कहा कि सीरिया मामले से जुड़ा दूसरा जिनेवा सम्मेलन समयानुसार आयोजित होगा या नहीं?वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का ध्यान इस पर केंद्रित हुआ है।
वांग ई ने कहा कि सीरिया की स्थिति बहुत जटिल है। हाल के तीन वर्षों में बदलती स्थिति से यह जाहिर है कि सैन्य तरीके से सीरिया मामले का समाधान नहीं किया जा सकता। वार्ता द्वारा राजनीतिक तरीके से इस का समाधान करना एकमात्र सही रास्ता है। यह भी अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से प्राप्त सहमति है। साथ ही यह भविष्य में कोशिश करने की दिशा भी है।
वांग ई ने जोर देते हुए कहा कि अगर सीरिया के संघर्ष से जुड़े दोनों पक्ष वार्ता कर सकेंगे, तो यह एक महत्वपूर्ण शुरूआत होने के साथ साथ एक सफलता भी होगी। चाहे मामला कितना बड़ा हो, अंतर्विरोध कितना तेज है, और मुश्किल कितना कठोर है। अगर दोनों पक्ष बैठकर वार्ता कर सकेंगे, तो अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की समान कोशिश के तले वे ज़रूर एक स्वीकृत उपाय ढूंढ़ पाएंगे। चीन लगातार इसके लिये सक्रिय व रचनात्मक कोशिश करेगा।
चंद्रिमा