इराक की राजधानी बगदाद में 18 जनवरी की रात को कम से कम 7 बम धमाके हुए, जिनमें कम से कम 22 लोग मारे गये और 65 लोग घायल हुए हैं। इराकी पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
इराकी पुलिस के अनुसार उस रात को पश्चिमी बगदाद स्थित एक बड़े मॉल के पास हुए एक वाहन बम विस्फोट में कम से कम 6 लोगों की मौत हुई और 12 लोग घायल हुए हैं। हालांकि इस मॉल को नुकसान नहीं पहुंचा, बहुत ग्राहक वहां से निकल गये। दूसरे हमले से बचने के लिये वहां की सुरक्षा भी मज़बूत की गयी है।
उसी रात को बगदाद के उत्तर स्थित एक किशोर जेल के नजदीक हुए कार बम में कम से कम 4 लोग मारे गये और 13 लोग घायल हुए हैं। बगदाद के पश्चिमी भाग के अदिर इलाके में 2 मॉर्टर छोड़े जाने से कम से कम 3 लोगों की मौत हुई और 9 लोग घायल हुए हैं। गौरतलब है कि बगदाद के अन्य क्षेत्रों में हुए कम से कम 4 वाहन बम धमाकों या आई.डी. धमाकों में कम से कम 9 लोग मारे गये और 31 लोग घायल हुए हैं।
अब किसी भी संगठन या व्यक्ति ने इन हमलों की ज़िम्मेदारी नहीं ली है।
(लिली)