वर्ष 2010 में न्यूयार्क में शशि थरूर और सुनंदा पुष्कर
पिछले कुछ दिनों से भारतीय मानव संसाधन राज्य मंत्री शशि थरूर और उनकी पत्नी भारतीय मीडिया की सुर्खियों में बने रहे । सुनंदा पुष्कर अपने पति शशि थरूर के एक पाकिस्तानी पत्रकार के साथ अफेयर के बाद दिल्ली के एक लग्जरी होटल में मृत पायी गयीं । खास बात यह है कि सुनंदा के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट की शुरुआती जांच में मौत की वजह को असामान्य करार दिया गया है।
भारतीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार 15 जनवरी को शशि थरूर के ट्विटर अकाउंट से अचानक कुछ अजीब खबरें जारी हुईं। इसमें पता चला कि शशि थरूर और मेहर तरार नामक पाकिस्तानी पत्रकार के बीच अफेयर है। थरूर ने इसका खंडन करते हुए ट्विटर कर कहा कि उनका अकाउंट हैक किया गया है। जब भारतीय मीडिया ने थरूर की पत्नी सुनंदा से बात की ,तो सुनंदा ने बताया कि थरूर का अकाउंट हैक नहीं हुआ है, बल्कि उन्होंने थरूर के खाते से उपरोक्त सूचनाएं जारी कीं । सुनंदा ने कहा कि तरार एक पाकिस्तानी जासूस है और वे थरूर के साथ तलाक के बारे में सोच रही हैं ।उधर तरार ने ट्विटर पर कहा कि थरूर और उनके बीच कोई संबंध नहीं है ।18 तारीख को सुनंदा को दिल्ली के एक होटल में मृत पाया गया। सुनंदा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनके शरीर पर चोट के कुछ निशान पाए गए। हालांकि अंतिम जांच रिपोर्ट कुछ दिन बाद पूरी होगी।
गौरतलब है कि थरूर और सुनंदा की शादी 2010 में हुई थी, जो थरूर और सुनंदा दोनों की तीसरी शादी थी।