चीनी प्रधानमंत्री ली ख छयांग ने 17 जनवरी को बैठक बुलाकर सरकार की कार्य रिपोर्ट के मसौदे के बारे में शिक्षा ,विज्ञान ,संस्कृति ,स्वास्थ्य , खेल और ग्रासरूट स्तर के प्रतिनिधियों की राय व सुझाव सुने।
बैठक पर विभिन्न जगतों के प्रतिनिधियों ने अपनी दृष्टि से पिछले साल देश के विकास और कार्य रिपोर्ट के मसौदे में जनजीवन के सुधार और सामाजिक कार्य के विकास पर अपना विचार व सुझाव पेश किये ।
ली ख छयांग ने संजीदगी से विभिन्न प्रतिनिधियों की बातें सुनीं । उन्होंने कहा कि हमारे विकास का मूल उद्देश्य जनता की भौतिक और सांस्कृतिक जरूरतें पूरी करना है ।शिक्षा ,विज्ञान ,स्वास्थ्य व खेल कार्य की प्रगति के बिना हमारा विकास संपूर्ण व निरंतर नहीं होगा ।