चीन और जीसीसी यानी खाड़ी सहयोग परिषद(Gulf Cooperation Council) के बीच तीसरे दौर की रणनीतिक वार्ता 17 जनवरी को पेइचिंग में शुरू हुई।
चीनी विदेशमंत्री वांग यी और जीसीसी के वर्तमान अध्यक्ष कुवैत के विदेश मंत्री सबाह खालिद अल-हमद अल सबाह ने वार्ता की संयुक्त अध्यक्षता की।
दोनों पक्षों ने विभिन्न क्षेत्रों में चीन व जीसीसी के संबंधों का विकास करने और समान रुचि वाले अंतरराष्ट्रीय व क्षेत्रीय मामलों पर विचार किया।
दोनों ने दूसरे दौर की रणनीतिक वार्ता के बाद से द्विपक्षीय संबंधों में हासिल प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और चीन व जीसीसी के बीच रणनीतिक साझेदारी संबंध स्थापित करने पर सहमति जतायी। उनका समान विचार है कि वार्ता, आपसी विश्वास और द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाना दोनों पक्षों के समान हितों के अनुरूप है। दोनों पक्ष वार्ता के ढांचे तले द्विपक्षीय मैत्रीपूर्ण सहयोग संबंधों को बढ़ाने को तैयार है।
दोनों पक्षों ने वर्ष 2014 से 2017 तक चीन व जीसीसी की रणनीतिक वार्ता की कार्य योजना पर हस्ताक्षर किये। राजनीति, अर्थव्यवस्था, व्यापार, ऊर्जा, पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, संस्कृति, शिक्षण, स्वास्थ्य और खेल आदि क्षेत्रों में सहयोग के लक्ष्य निर्धारित किये गये।
इसके साथ ही दोनों पक्षों ने चीन व जीसीसी के मुक्त व्यापार क्षेत्र वार्ता की प्रक्रिया तेज करने पर जोर देते हुए कहा कि मुक्त व्यापार क्षेत्र की स्थापना दोनों पक्षों के समान हितों के अनुरूप है।
(मीनू)