चीनी राष्ट्राध्यक्ष शी चिनफिंग ने 17 जनवरी को जन वृहद भवन में चीन- खाड़ी सहयोग कमेटी (जीसीसी) के तीसरे चरण की रणनीतिक वार्ता में शामिल जीसीसी के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की।
शी चिनफिंग ने कहा कि चीन और जीसीसी के बीच संबंध स्थापित होने के पिछले 33 सालों में इसका सतत और स्वस्थ विकास हो रहा है। दोनों पक्ष अच्छे दोस्त और साझेदार हैं। चीन पहले की ही तरह जीसीसी के साथ दीर्घकालीन मैत्रीपूर्ण संबंध बढ़ाएगा।
जीसीसी के वर्तमान अध्यक्ष देश कुवैत के विदेश मंत्री सबाह खालिद अल-हमद अल-सबाह ने कहा कि जीसीसी के सदस्य देश चीन के साथ संबंध बढ़ाने पर बड़ा ध्यान देते हैं और दोनों पक्षों के बीच मैत्रीपूर्ण सहयोग बढ़ाने को तैयार हैं।
(ललिता)