चीन आशा करता है कि कोरिया प्रायद्वीप के दोनों पक्ष अपने बीच संबंध सुधारने में व्यवहारिक कदम उठाएंगे। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने 17 जनवरी को यह बात कही।
रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर कोरिया की प्रतिरक्षा कमेटी ने 16 जनवरी को कहा कि दक्षिण कोरिया के साथ संबंध सुधारना उत्तर कोरिया का बुनियादी रुख है। उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया से सभी सैन्य कार्रवाई बन्द करने का सुझाव दिया और दक्षिण कोरिया व अमेरिका से अगले महीने होने वाला संयुक्त सैन्याभ्यास स्थगित करने का आग्रह भी किया। उत्तर कोरिया इसके लिए व्यवहारिक कदम उठाएगा।
इस पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने कहा कि द्विपक्षीय संबंध सुधारना उत्तर और दक्षिण कोरिया के मूल हित में है और क्षेत्रीय शांति व स्थिरता के लिए भी लाभदायक है। चीन आशा करता है कि कोरियाई प्रायद्वीप के दोनों पक्ष अपने बीच संबंध सुधारने में व्यवहारिक कदम उठाएंगे।
(ललिता)