दिसंबर 2013 तक चीन में इंटरनेट यूज़रों की संख्या 61.8 करोड़ पहुंची है। इनमें मोबाइल फोन नेटिजनों का अनुपात वर्ष 2012 के 74.5 प्रतिशत से 81 प्रतिशत तक बढ गया, जिसके चलते मोबाइल फोन नेटिजनों की संख्या 50 करोड़ हो गई है।
आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2013 में चीन में नेटिजनों की संख्या में 5.358 करोड़ का इजाफा हुआ। इंटरनेट की प्रवेश दर 45.8 फीसदी थी, जो वर्ष 2012 की तुलना में 3.7 प्रतिशत अधिक दर्ज की गई।
इंटरनेट नेटवर्क सूचना केंद्र के उप निदेशक ल्यू पिंग ने कहा कि चीन में इंटरनेट यूज़रों की संख्या बढने की गति धीमी हुई है, लेकिन मोबाइल नेटिजनों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
मंगल