भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के यहां अपने बैंकों की शाखाएं स्थापित करेंगे, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंध बेहतर होंगे। भारत की यात्रा कर रहे पाक वाणिज्य और वस्त्र उद्योग मंत्री खुर्रम दस्तगिर खान ने यह बात कही। दैनिक जागरण ने 17 जनवरी को यह रिपोर्ट जारी की।
अगस्त 2012 में भारत और पाकिस्तान ने दो-दो व्यावसायिक बैंकों को एक दूसरे के यहां शाखाएं स्थापित करने की अनुमति दी है। इन चार बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान और यूनाइटेड बैंक लिमिटेड शामिल है। खुर्रम दस्तिगर खान ने कहा कि सभी बैंक आवेदन दे सकते हैं, जो निर्धारित शर्तों के अनुरूप हैं।
(ललिता)