भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 16 जनवरी को नयी दिल्ली में भारत की यात्रा कर रही दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क गेउन हेई से वार्ता की। दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी संबंधों और सहयोग को प्रगाढ़ करने पर विचार विमर्श किया। इसके बाद दोनों पक्षों ने संयुक्त वक्तव्य पर हस्ताक्षर किया ।
वार्ता में दोनों नेताओं ने अधिक स्थिर उच्च स्तरीय राजनीतिक सहयोग संबंध की रचना , खुला आर्थिक व व्यापारिक वातावरण का निर्माण करने और सांस्कृतिक क्षेत्र में आपसी समझ को बढ़ावा देने को विकास का लक्ष्य बनाया।
इसके अलावा दोनों पक्षों ने सूचना व टेलिकॉम के तकनीक क्षेत्र और प्रतिरक्षा क्षेत्र के सहयोग आदि प्रसतावों पर सलाह मश्विरा भी किया।
(श्याओयांग)