चीन पड़ोसी देशों और क्षेत्रों को "चीनी सुधार","चीनी पहल"और"चीनी होम कॉर्ट"नामक तीन महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करेगा। चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने 16 जनवरी को राजधानी पेइचिंग में चीन की यात्रा पर आए मंगोलिया के विदेश मंत्री बोल्ट से मुलाकात करने के बाद आयोजित संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
वांग यी ने समझाया कि पहला, "चीनी सुधार" अवसर का अर्थ है कि वर्ष 2014 में चीन नए दौर का व्यापक सुधार शुरू करेगा। चीन की अर्थव्यवस्था में परिर्वतन और चीनी बाज़ार का विकास पूरे विश्व के लिये नया अवसर लाएगा। इससे पड़ोसी देश सबसे पहले लाभ उठा सकेंगे। दूसरा, "चीनी पहल" अवसर यानि कि पिछले साल चीन ने 'रेशम मार्ग' आर्थिक क्षेत्र का निर्माण, चीन-आसियान फ्री ट्रेड क्षेत्र को आगे बढ़ाना और एशियाई बनियादी सुविधा निवेश बैंक जैसे सिलसिलेवार महत्वपूर्ण पहल किया। इस साल यानी वर्ष 2014 से इन पहलों को लागू किए जाने और आगे बढ़ाने से इस क्षेत्र में सभी देशों के आर्थिक विकास में नयी मज़बूती आयेगी। तीसरा, "चीनी होम कॉर्ट"अवसर से तात्पर्य है कि वर्ष 2014 में चीन एपेक (APEC) और सीआईसीए (CICA) इन दो बड़े शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करेगा। इसके अवसर पर चीन एशिया-प्रशांत क्षेत्र के आर्थिक विकास और सुरक्षा के सहयोग में सकारात्मक भूमिका निभाएगा। (रमेश)