विश्व आर्थिक मंच ने 16 जनवरी को वर्ष 2014 वैश्विक जोखिम रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट में वर्ष 2014 में वैश्विक अर्थव्यवस्था के सामने 10 जोखिमों का उल्लेख किया गया हैं।
ये 10 जोखिम हैं प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का वित्तीय संकट, उच्च संरचनात्मक बेरोजगारी, जल संकट, गंभीर आय असमानता, जलवायु परिवर्तन, चरम मौसम घटनाएं, वैश्विक शासन की विफलता, खाद्य संकट, प्रमुख वित्तीय तंत्र की विफलता और राजनीतिक व सामाजिक अस्थिरता।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ये जोखिम पृथक नहीं है, बल्कि एक दूसरे से जुड़ा हुआ है। इसलिए इनका सामना करना मुश्किल है। वैश्विक जोखिम का समाधान विभिन्न देशों को आपस में सहयोग व विश्वास मज़बूत करके वैश्विक स्तर पर करना चाहिए।
(दिनेश)