चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेइ ने 16 जनवरी को अपील की कि कोरियाई प्रायद्वीप मामले से संबंधित पक्ष संयम बरतते हुए आपस में उत्तेजनापूर्ण कदम न उठाएं, ताकि कोरियाई प्रायद्वीप में मौजूदा स्थिरता मज़बूत हो सके।
अमेरिका और दक्षिण कोरिया फरवरी या मार्च में संयुक्त सैन्य अभ्यास करेंगे। इस सवाल पर होंग लेइ ने कहा कि कोरियाई प्रायद्वीप मामले पर चीन का रुख स्पष्ट है। चीन को उम्मीद है कि कोरियाई प्रायद्वीप में शांति व स्थिरता बनाए रखी जाएगी और कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु मुद्दे का समाधान वार्ता से किया जा सकेगा। कोरियाई प्रायद्वीप में शांति व स्थिरता बनाए रखना विभिन्न पक्षों की समान जिम्मेदारी है और इनके हितों से मेल भी खाता है।
(दिनेश)