चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग लेई ने 16 जनवरी को पेइचिंग में कहा कि संबंधित पक्षों को अफ़गानिस्तान में शांतिपूर्ण पुनर्निर्माण के लिए दिए गए वचन का पालन करना चाहिए और संबंधित मुद्दों पर इसी क्षेत्र के देशों की उचित चिंताओं का सम्मान करना चाहिए।
रिपोर्ट के अनुसार चीन, रूस और भारत ने इसी दिन पेइचिंग में अफ़गान मुद्दे को लेकर वार्ता की।
होंग लेई ने कहा कि चीन अफ़गानिस्तान के राष्ट्रीय प्रभूसत्ता, स्वतंत्रता और प्रादेशिक अखंडता का समादर करता है, अफ़गान जनता के अपना इच्छानुसार विकस रास्ता चुनने का सम्मान करता है।
होंग लेई ने संकेत दिया कि इस वर्ष चीन अफ़गान मुद्दे की इस्तंबुल प्रक्रिया से जुड़े चौथे विदेशमंत्री सम्मेलन का आयोजन करेगा। अफ़गानिस्तान के पुनर्निर्माण और सुलह की प्रक्रिया में चीन लगातार सक्रिय रचनात्मक भूमिका अदा करने को तैयार है।
(श्याओ थांग)