वर्ष 2013 में फरवरी के बाद से लगातार 11 महीनों तक चीन में विदेशी पूंजी की वृद्धि दर्ज की गई। विदेशी पूंजी के स्थिर विकास का रुझान नजर आया।
चीनी वाणिज्य मंत्रालय ने 16 जनवरी को जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2013 में चीन ने वास्तव में 1 खरब 17 अरब 58 करोड़ 60 लाख अमेरिकी डॉलर की विदेशी पूंजी का प्रयोग किया, जो वर्ष 2012 से 5.25 प्रतिशत बढ़ा है। सेवा उद्योग में इस्तेमाल होने वाली विदेशी पूंजी का अनुपात पूरे देश में 53.3 प्रतिशत था, जो पहली बार पूरे देश के आधे से ज्यादा रहा। साथ ही निर्माण उद्योग में विदेशी पूंजी पहले से कम हुई।
चीन में यूरोप व अमेरिका की विदेशी पूंजी में तेज वृद्धि हुई, जबकि जापान की पूंजी में गिरावट आयी।
(मीनू)