भारत की यात्रा कर रहे पाक वाणिज्य व टेक्सटाइल उद्योग मंत्री खुर्रम दस्तगीर खाँ ने 15 जनवरी को भारत से पाकिस्तान के उत्पादकों के भारतीय बाजार में प्रवेश करने करने को सुविधा देने और वीजा देने जैसे मुद्दों पर व्यापारिक अड़चन को मिटाने की अपील की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच और मुफ्त पूंजी व मालों का आदान-प्रदान किया जाना चाहिए।
द हिन्दू अखबार के साथ साक्षात्कार में खुर्रम दस्तगीर खाँ ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापारीक न्यायता की जरूरत है। जबकि भारत द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ अपनायी गयी कड़ी वीजा नीति सबसे बड़ी व्यापारिक अड़चन है।
गौरतलब है कि खुर्रम दस्तगीर खाँ 16 से 17 जनवरी को नयी दिल्ली में आयोजित होने वाले दक्षिण एशियाई क्षेत्र के व्यापारी नेताओं की बैठक में भाग लेंगे और भारतीय व्यापार व उद्योग मंत्री आनंद शर्मा से बातचीत करेंगे।
(श्याओयांग)