भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आमंत्रण पर दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क गेयून हेई 15 से 18 जनवरी तक भारत की राजकीय यात्रा पर हैं। यह पार्क गेयून हेई की वर्ष 2014 में पहली विदेश यात्रा हैं।
यात्रा के दौरान वे भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भेंट करेंगी। दोनों पक्ष राजनीतिक, आर्थिक, सूचना व संचार प्रौद्योगिकी आदि प्रौद्योगिकी क्षेत्र के सहयोग पर विचार-विमर्श करेंगे। इसके अलावा वे कई आपसी, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे।
यह उल्लेखनीय है कि राष्ट्रपति बनने के बाद पार्क गेयून हेई की भारत की पहली यात्रा होने के साथ-साथ उनकी वर्ष 2014 में पहली विदेश यात्रा भी है। भारतीय समुदाय उनकी इस यात्रा पर सकारात्मक मूल्यांकन कर रहा है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन के मुताबिक सुश्री पार्क गेयून हेई की यात्रा से भारत और कोरिया के बीच महत्वपूर्ण भागीदारी और ज्यादा मजबूत होगी।
(अंजली)