दिसंबर में भारत में मुद्रास्फीति की दर 5 महीने के निचले स्तर पर रही, जो कि सिर्फ़ 6.16 फीसदी दर्ज की गई। इसके साथ ही दिसंबर में खाद्य पदार्थों की कीमतों में 13.68 प्रतिशत का इजाफा हुआ। जबकि कीमतें नवंबर में 19.93 प्रतिशत थी। खाद्या पदार्थों की कीमतों में वृद्धि दर धीमी होने के साथ रिटेल के दाम में 9.87 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हुई, जो इधर के 3 महीनों में सबसे कम है।
(मंगल)