Web  hindi.cri.cn
शूमाकर लगातार कोमा में हैं
2014-01-15 16:19:44
माइकल शूमाकर फ़्रांस में स्की दुर्घटना में घायल हुए। इसके बाद एक हफ्ते से वे लगातार कोमा में हैं। अभी भी उनकी हालत खतरे से बाहर नहीं है। स्थानीय समय के मुताबिक 8 जनवरी की सुबह इस दुर्घटना की जांच करने वाले प्रोक्यूरेटोरेट ने एक न्यूज़ ब्रीफिंग में जांच-पड़ताल की स्थिति व आरंभिक परिणाम बताए।

न्यूज़ ब्रीफिंग में प्रोक्यूरेटर पैट्रिक क्विनसी ने कहा कि जांच-पड़ताल की स्थिति को सार्वजनिक करने के लिये हमने यह न्यूज ब्रीफिंग बुलाई। ताकि अफवाहों को दूर किया जा सके। उन्होंने कहा कि हर वर्ष की सर्दियों में उन्हें स्की से जुड़े लगभग 50 ऐसे मामलों से निपटना पड़ता है। इसलिये शूमाकर के मामले का समाधान भी समान तरीके व मापदंड से किया जाएगा। सबसे पहले उन्होंने इस घटना से जुड़ी कुछ ठोस जानकारियां दीं। उन्होंने कहा, शूमाकर ने स्की रूट की बाईं रेखा को पार करके गैर स्की क्षेत्र में प्रवेश किया। बाद में वे एक पत्थर से टकराकर गिर पड़े। उनके सिर से टकराने वाला पत्थर स्की मार्ग से 8 मीटर दूर है।

प्रोक्यूरेटर के अनुसार जांच में उन्हें कई सबूत मिले हैं। साथ ही कई गवाहों ने भी इस बात की पुष्टि की है। शुरुआती जांच के अनुसार स्की रूट की सुरक्षा का मामदंड ठीक है। उन्होंने कहा, फ़्रांस में स्की रूट से जुड़ी सुरक्षा, संकेत व चेतावनी की पूरी व्यवस्था होती है। हमारी जांच से यह जाहिर है कि उक्त स्की मैदान ने सभी नियमों का पालन किया है। शूमाकर ने सोच-समझकर गैर स्की क्षेत्र में प्रवेश किया है।

प्रोक्यूरेटर ने कहा कि दुर्घटना के वक्त शूमाकर के सिर पर लगे वीडियो कैमरे से लिया गया वीडियो केवल दो मिनट का है। पर यह बहुत मुश्किल से कहा जा सकता है कि शूमाकर की गति कितनी थी?लेकिन प्रोक्यूरेटर को लगता है कि इस जांच का कोई खास महत्व नहीं है। उन्होंने कहा, अस्पताल ने शूमाकर के सिर पर लगी चोट की जांच करते हुए पौंडिंग हेड सिंड्रोम का प्रयोग किया है। लेकिन इससे उनकी स्पीड का पता नहीं लगाया जा सकता है। और इससे अन्य कारण को भी नहीं बताया जाएगा। हम विशेषज्ञ का आमंत्रण करके वीडियो का ठोस अध्ययन करेंगे। अगर चाहें, तो हम उसी समय उनकी गति का पता लगाने की कोशिश करेंगे। लेकिन गति की जांच का महत्व नहीं है। वह जांच के परिणाम में महत्वपूर्ण भूमिका अदा नहीं करेगा।

अंत में प्रोक्यूरेटर ने कहा कि शूमाकर के स्की उपकरण नये हैं, इस पर केवल पत्थर से टक्कर होने के बाद कुछ निशान लगे हैं। उस समय उनके स्की उपकरणों में कोई समस्या नहीं थी। पर क्यों शूमाकर ने गैर स्की क्षेत्र में प्रवेश किया?इस पर प्रोक्यूरेटर ने संदेह जाहिर किया। क्योंकि वीडियो में यह साफ नहीं है कि वे किसी को बचाने के लिये वहां गये। इसलिये ठोस स्थिति जानने के लिये फ़्रांसीसी पुलिस को और जांच करनी होगी।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040