Web  hindi.cri.cn
सोची शीतकालीन ओलंपिक के लिये रूस में सुरक्षा पर जोर दिया गया
2014-01-15 16:17:04

वर्ष 2014 सोची शीतकालीन ओलंपिक खेल 7 फ़रवरी को उद्गाटित होंगे। वर्तमान में इसकी तैयारी कार्य अंतिम दौर पर पहुंच चुका है। सोची व मॉस्को आदि यातायात केंद्रों में सुरक्षा लगातार मजबूत की जा रही है।

हाल ही में सोची शीतकालीन ओलंपिक का तैयारी कार्य अंतिम दौर में प्रवेश कर चुका है। सभी स्टेडियमों का निर्माण पूरा हो चुका है। और आसपास स्थित सुविधाओं का निर्माण भी जल्द ही समाप्त होगा। मीडिया के लिहाज से सबसे महत्वपूर्ण इमारतें प्रमुख न्यूज़ केंद्र व अंतर्राष्ट्रीय प्रसारण केंद्र भी 7 जनवरी को औपचारिक रूप से खुले गये। वर्तमान में विश्व की विभिन्न बड़ी मीडिया ने क्रमशः अंतर्राष्ट्रीय प्रसारण केंद्र में प्रवेश करके अपने कार्यालय व स्टूडियो की स्थापना की।

यह कहा जा सकता है कि इस बार के शीतकालीन ओलंपिक की अधिकतर स्टेडियम नव निर्मित हैं। इसलिये देखने में वे बहुत आकर्षक व मॉडर्न लगते हैं। इसके अलावा सोची शहर को ओलंपिक पार्क तक जोड़ने वाला नवनिर्मित इंटरसिटी रेलवे भी खुल चुका है। सोची शहर में रहने वाले दर्शकों के लिए यह एक खुशी की खबर है। क्योंकि ओलंपिक पार्क सोची शहर से 40 किमी दूर है। ट्रेन द्वारा दोनों क्षेत्रों में आना-जाना सबसे सुविधाजनक तरीका है। इसके अलावा सोची शहर, आइस इवेंट इकट्ठे हुए एडलर कस्बे या स्नो इवेंट इकट्टे हुए क्रास्नाया पोलयाना क्षेत्र में होटल, रेस्टोरेंट आदि बुनियादी सुविधाओं का निर्माण कार्य भी लगभग पूरा हो चुका है।

सुरक्षा के लिहाज से रूस ने शीतकालीन ओलंपिक के सुचारू आयोजन के लिये कई कदम उठाये हैं। क्योंकि नये साल के दौरान रूस में सिलसिलेवार आतंकी हमले हुए हैं, इसलिये रूस में सामान्य सुरक्षा का स्तर उन्नत हुआ है। सोची में हाल के एक वर्ष में सुरक्षा स्थिति लगातार बेहतर है। केवल सोची ही नहीं मॉस्को में सुरक्षा पर भी जोर दिया गया है। क्योंकि सोची में ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइन्स नहीं हैं, इसलिये अधिकतर खिलाड़ी, अधिकारी, संवाददाता, दर्शक मॉस्को से विमान या ट्रेन से सोची जाएंगे। वर्तमान में रूस के विभिन्न हवाई अड्डों में सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। हर व्यक्ति को हवाई अड्डे के भवन में प्रवेश करते समय सुरक्षा जांच करनी पड़ेगी। उनमें मास्को के शेरेमेत्येवो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे में नया कदम उठाया गया है कि यात्री कुछ भी तरल चीज़ें लेकर नहीं बोर्डिंग कर सकते। सभी तरल चीजों को चेकिंग से गुजरना होता है। साथ ही बोर्डिंग से पहले की गयी सुरक्षा जांच भी ज्यादा सख्त है। मॉस्को के विभिन्न रेलवे स्टेशनों में पुलिसकर्मियों की संख्या भी बढ़ा दी गई है। उनके अलावा 7 जनवरी 2014 से 16 अप्रैल तक केवल विशेष अनुमति हासिल जहाज ही सोची बंदरगाह व आसपास के बंदरगाहों में रुक व संचालित हो सकते हैं।

आतंकियों को कोई भी मौका न देने के चलते, इस बार के शीतकालीन ओलंपिक में दर्शकों को टिकट खरीदते समय आईडी दिखानी पड़ रही है। बाद में उन्हें एक विशेष शीतकालीन ओलंपिक पासपोर्ट मिलेगा। इस पासपोर्ट पर एक स्मारक साथ साथ मैच देखने का एक महत्वपूर्ण सबूत भी है। यानी दर्शकों को टिकट के साथ यह शीतकालीन ओलंपिक पासपोर्ट भी लेकर स्टेडियम में लेकर जाना होगा। ताकि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या आतंकी को बाहर ही रोका जा सके।

चंद्रिमा

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040