विश्व बैंक ने 14 तारीख को नवीन रिपोर्ट जारी कर कहा कि विकसित देशों की अर्थव्यवस्था मजबूत होने के साथ चालू साल विश्व आर्थिक वृद्धि में पिछले साल की तुलना में तेजी आएगी ।
रिपोर्ट में भविष्यवाणी की गयी कि वर्ष 2014 विश्व आर्थिक वृद्धि दर गतवर्ष की 2.4 प्रतिशत से 3.2 प्रतिशत तक उन्नत होगी और वर्ष 2015 में वृद्धि दर 3.4 प्रतिशत होगी ।
रिपोर्ट में कहा गया कि विकसित देशों की आर्थिक वृद्धि दर वर्ष 2014 में 2.2 प्रतिशत होगी और वर्ष 2015 में 2.4 प्रतिशत तक बढे़गी ।
रिपोर्ट में कहा गया कि विकासशील देशों की वृद्धि दर वर्ष 2014 और वर्ष 2015 में अलग-अलग तौर पर 5.3 प्रतिशत और 5.5 प्रतिशत होगी, जो पिछले साल की 4.8 प्रतिशत से अधिक होगी। वर्ष 2014 चीन की आर्थिक वृद्धि दर 7.7 प्रतिशत होगी, जो गतवर्ष के बराबर होगी ।