भारतीय सरकार ने 10 जनवरी को बताया कि भारतीय महिला राजनयिक देवयानी खोबरागडे़ को अमेरिका से चले जाने की मंजूरी मिली है और वे अमेरिका से रवाना हो गयी हैं। यहां बता दें कि अमेरिका में देवयानी खोबरागडे़ पर वीजा धोखादड़ी का आरोप लगाया गया था।
गौरतलब है कि देवयानी को गत 12 दिसम्बर को न्यूयॉर्क की किसी सड़क पर पुलिस द्वारा खुलेआम पक़ड़ा गया था और उनपर वीज़ा धोखाधड़ी और अपनी नौकरानी के उत्पीड़न का आरोप लगा था।