तिब्बत के शिक्षा विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2013 में स्वायत्त प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में छात्रों की दाखिला दर 99.59 प्रतिशत थी। तिब्बत में युवाओं की निरक्षरता में 0.63 प्रतिशत की कमी आई। पूरे स्वायत्त प्रदेश में नागरिकों के शिक्षा पाने का औसत स्तर 8.4 साल का है। इस तरह तिब्बत स्वायत्त प्रदेश में शिक्षा पाने की दर करीब शत प्रतिशत पहुंच गई है।
सूत्रों के अनुसार 2013 के अंत तक तिब्बत के विभिन्न स्तरीय स्कूलों की संख्या 1598 रही, इनके अलावा 496 शिक्षा केंद्र मौजूद हैं।
(श्याओ थांग)