Web  hindi.cri.cn
तिब्बत ने पत्र सूत्र अनुसंधान केंद्र की स्थापना की
2014-01-14 17:40:28

तिब्बती स्वायत्त प्रदेश ने हाल में प्रथम पत्र सूत्र अनुसंधान केंद्र की स्थापना की, ताकि पत्र सूत्रों का अनुसंधान और अनुवाद किया जा सके। पत्र सूत्र शाक्यमुनि के धार्मिक मत के बराबर बौद्ध धार्मिक सूत्र माना जाता है।

पत्र सूत्र बौद्ध इतिहास, तिब्बती शास्त्र, बौद्ध चित्र और प्राचीन भारतीय संस्कृति और चीन-भारत सांस्कृतिक आदान प्रदान के इतिहास जैसे क्षेत्रों में अनुसंधान के लिये अत्यन्त मूल्यवान है।

गौरतलब है कि तिब्बत वर्तमान दुनिया में सबसे अधिक पत्र सूत्र संरक्षित क्षेत्र हैं। हजारों पत्र सूत्र मठों और संग्रहालयों में, यहां तक कि किसानों के घरों में संरक्षित किए जाते हैं।

अभी तक तिब्बत में 61 प्रतियों वाले"तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पत्र सूत्र संबंधी फोटो कॉपी गिनीज"और 4 प्रतियों वाली"तिब्बत स्वायत्त प्रदेश के पत्र सूत्र संबंधी सूची"समायोजित किया जा चुकी है, जिस से भविष्य में संबंधित खोज और अनुसंधान के लिये सुविधा मिलेगी।

(रूपा)

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040