Web  hindi.cri.cn
वर्ष 2013 तिब्बत का जीडीपी 80 अरब युआन से अधिक
2014-01-14 11:05:00

चीनी अर्थ दैनिक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2013 चीन के तिबब्त स्वायत्त प्रदेश का सकल घरेलू उत्पाद 80 अरब 20 करोड़ युआन से अधिक रहा ,जो गतवर्ष से 12.5 प्रतिशत तक बढा़। तिब्बत के जीडीपी में वर्ष 2009 से लगातार पांच साल तक सालाना 10 अरब य्वान की वृद्धि दर्ज की गई।

चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के विशेषज्ञ चाओ युंग ने बताया कि तिब्बत की स्थिरता और सामंजस्य ने तेज आर्थिक विकास के लिए बेहतर वातावरण तैयार किया है। तिब्बत के राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो की जांच शाखा के एक सर्वेक्षण के मुताबिक वर्ष 2013 में सुरक्षा को लेकर तिब्बती जनता का संतोष दर 98.67 प्रतिशत है।

तेज आर्थिक विकास से तिब्बत के जनजीवन के सुधार को बडा़ बढावा मिला है। आंकडों के अनुसार वर्ष 2013 के अंत तक किसानों व चरवाहों का औसत निवास क्षेत्रफल 20 प्रतिशत से 30 प्रतिशत तक बढा़।

आप की राय लिखें
Radio
Play
सूचनापट्ट
मत सर्वेक्षण
© China Radio International.CRI. All Rights Reserved.
16A Shijingshan Road, Beijing, China. 100040